Twitter से परवान चढ़ी युवक-युवती की मोहब्बत, ग़म में डूब गए सिंगल यूजर्स

सोशल मीडिया (Social Media) ने लोगों को इतना प्रभावित किया है कि वह अपने दिल की हर बात वहां कह देते हैं. यही नहीं अपने दोस्तों के साथ भी वो दूर रहकर साथ रहने जैसा एहसास कर सकते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोग अपना लाइफ पार्टनर ढूंढने के लिए भी करते हैं. ऐसी ही एक लव स्टोरी इनदिनों ट्विटर पर वायरल हो रही है. इस लव स्टोरी की सबसे खास बात ये है कि जिस कपल की लव स्टोरी वायरल हो रही है. उस कपल की मुलाकात खुद ट्विटर के जरिए ही एक दूसरे से हुई है.
जिसके चलते अब अन्य यूजर्स ग़म में डूबे हुए हैं कि अगर उन्हें उनका प्यार ट्विटर पर मिल सकता है तो उनको क्यों नहीं. दरअसल, इस कपल की मुलाकात Twitter पर ही हुई और हाल ही में उन्होंने सगाई कर ली. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यारा एक कंप्यूटर इंजीनियर हैं, जो अमेरिका के न्यू जर्सी में रहती हैं. जबकि उनके होने वाले पति बेशोय एक सिविल इंजीनियर हैं. दोनों की मुलाकात ट्विटर पर हुई थी. फिर उनमें प्यार हुआ और अब दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
13 दिसंबर को यारा ने ट्विटर पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, 'मैंने उस शख्स से सगाई कर ली, जिससे मैं ट्विटर पर मिली थी. उनका यह ट्वीट वायरल हो रहा है. आर्टिकल लिखे जाने तक इसे 1 लाख 74 हजार 300 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं 8600 से ज्यादा बार इस ट्वीट को रिट्वीट किया जा चुका है. इसके अलावा सैकड़ों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं.
जंगल में मस्ती के मूड में दिखा हाथी का बच्चा, ऐसे की शरारत कि वीडियो देखकर छूट जाएगी हंसी
I’m engaged to a man I met on Twitter 💍❤️ pic.twitter.com/0qOaQNgwwi
— يارا (@yaryoush_) December 13, 2020
पानी में घोंसला बना रही थी बत्तख, छोटे बच्चे ने ऐसे की मदद, वीडियो देख करेंगे तारीफ
इस ट्वीट और तस्वीरों को देखकर ज्यादातर यूजर्स हैरान है और सवाल कर रहे हैं कि ये लोग कौन सा ट्विटर चलाते हैं? जो हमें इस तरह का प्यान नहीं मिल पाता. वहीं तमाम यूजर्स तो ग़म में भी डूब गए हैं और बोल रहे हैं कि हम तो कोशिश करने के बाद भी ऐसा नहीं कर पाए.
मंदिर में चोरी करने वक्त चोर को आ गई नींद, बिस्तर देख वहीं करने लगा आराम और फिर...
Am I going to the wrong Twitter https://t.co/1KzYoqVGwC
— Sar dard (@aattiiir) December 13, 2020
खेलते वक्त मगरमच्छ के पास पहुंच गई बॉल, वीडियो में देखें लेने पहुंचा तो हुआ क्या?
जहां कई यूजर्स ने इस मामले पर हैरानी जताई तो कुछ ऐसे भी हैं जो अपने सिंगल होने का दर्द बयां करने लगे. कुछ यूजर ने लिखा कि उन्हें लगता कि वे गलत ट्विटर इस्तेमाल कर रहे हैं. जबकि अन्य यूजर ने कहा- उसे लगता है कि टिंडर को छोड़कर बाकी सब ऐप्स अपना काम बखूबी कर रहे हैं. वैसे आपको कभी सोशल मीडिया पर किसी से प्यार हुआ है?
गाना गा रहे युवक को देखकर छोटा कुत्ता करने लगा कुछ ऐसा, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
First published: 16 December 2020, 20:21 IST