छोटे बच्चे ने ऐसे किया का कुंग फू देखने वाले रह गए दंग, वीडियो में देखें जबरदस्त मूव

मार्शल आर्ट (Martial Art) और कूंग फू (Kung Fu) को दुनिया के सबसे खतरनाक आत्मरक्षा (Self Defence) के तरीकों में से एक माना जाता है. चीन (China), कोरिया (Korea) और थाईलैंड (Thailand) में मार्शल आर्ट के साथ साथ कुंग फू भी काफी प्रचलन में है. इन देशों में बच्चों को बचपन से ही कुंग फू (Kung Fu) सिखाया जाता है. जिससे बच्चे अपनी सुरक्षा के गुणों के साथ-साथ दूसरों को मात देने के तरीके भी जान सकें. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है.
जिसमें एक बच्चे को कुंग फू के मूव करते देखा जा सकता है. ये वीडियो चीन का है जिसे सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहा बच्चा मध्य चीन के राज्य हेनान में स्थित शाओलिन मंदिर (Shaolin Temple) का है. जहां सानबाओ नाम का एक छोटा सा बच्चा कुंग फू कर रहे हैं. इस वीडियो को चीन के सरकारी मीडिया पीपुल्स डेली चायना (People's Daily China) के ट्विटर हैंडल (Twitter) से शेयर किया गया है.
इस वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि एक बच्चा मंदिर के अंदर कुंग फू की पारंपरिक ड्रेस में हाथ जोड़कर आता है. बच्चे ने कुंग फू का गाउन पहन रखा है साथ ही काले रंग के जूते पहन रखे हैं. बच्चे का उत्साह देखते ही बनता है. बच्चे की उम्र बमुश्किल पांच-छह साल है और वह किसी बड़े शख्स की तरह कुंग फू कर रहा है. इस वीडियो को डेली चायना ने कुछ ही देर पहले शेयर किया था. जिसे थोड़ी सी ही देर में 5100 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
नए साल पर हाथिनी ने दिया बच्चे को जन्म, वीडियो में देखें हाथियों ने कैसे मनाईं खुशियां
Young and energetic! Take a look at Sanbao, a #KungFu boy who learns from the best at Shaolin Temple in central China’s Henan Province. pic.twitter.com/pgTkcYqAwo
— People's Daily, China (@PDChina) January 2, 2021
इस शख्स ने निकाला बर्फ हटाने का अनोखा तरीका, वीडियो में देखें हाथ में बीयर और सिगार लेकर किया ये काम
इसके साथ ही इस वीडियो को अब तक 260 लाइक्स भी मिल चुके हैं. साथ ही इस वीडियो को 51 रिट्वीट भी मिल चुके हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में डेली चायना ने लिखा, युवा और ऊर्जावान! साथ ही इस वीडियो के पूरे में पूरी जानकारी भी दी. एक यूजर ने इस वीडियो को देखकर हैरानी जताई और पूछा कि क्या वह अभी जोड़ना घटना भी सीख गया है या कुंग फू में माहिर हो गया है.
ये रोबोट करता है इंसानों से बेहतर डांस, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
First published: 2 January 2021, 12:30 IST