इस शख्स ने निकाला बर्फ हटाने का अनोखा तरीका, वीडियो में देखें हाथ में बीयर और सिगार लेकर किया ये काम

उत्तर भारत (North India) के पहाड़ी इलाकों में इनदिनों सर्दी (Winter) अपने चरम पर है ऐसे में यहां भारी बर्फबारी (Snowfall) हो रही है. चारों तरफ बर्फ की चादर फैली नजर आ रही है. यही नहीं अमेरिका (America) और यूरोप (Europe) के कई देश भी भारी बर्फबारी का सामना कर रहे हैं. सोशल मीडिया (Social Media) में एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें एक घर के आसपास की सड़क पर बर्फबारी के बाद बर्फ जमी नजर आ रही है.
इस बर्फ को हटाने के लिए एक शख्स ने इस तरीके का इस्तेमाल किया वो अपने आप में नया और बेहद अनोखा भी था. बता दें कि सड़क पर जमी बर्फ को जेसीबी या किसी अन्य मशीन से हटाना पड़ता है लेकिन वीडियो में दिख रहे इस शख्स बर्फ को ऐसे हटाया कि सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स कड़ाके की सर्दी में हाथ में बियर और सिगार लेकर बर्फ (Ice) से पटी सड़क पर खड़ा है.
पहले वह बीयर (Bear) पीता है और उसके बाद सिगार पीने लगता है. उसके बाद वह हाथ में लगे पाइपलाइन से जलाकर बर्फ हटाने लगता है. इस शख्स के इस तरह से बर्फ हटाने के तरीको को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि ये वीडियो अमेरिका के केंचुकी (Kentucky) का है. वहीं वीडियो में बर्फ हटाता नजर आ रहा ये शख्स टिमोथी ब्रोनिंग है. वीडियो में टिमोथी बाथरोब पहने दिखाई दे रहे हैं उन्होंने एक हाथ में बीयर की कैन ले रही थी और दूसरे हाथ में उन्होंने पाइपलाइन ले रखी है. पहले वह बीयर पीते हैं और उसके बाद सिगार जलाते हैं और फिर आग के पाइपलाइन को जलाकर बर्फ हटाने लगते हैं.
Kentucky's own Cousin Eddie was tired of shoveling snow.
— Washington Examiner (@dcexaminer) December 28, 2020
With a beer and a cigar in hand, he found a better way. pic.twitter.com/2GFbSRTPCT
खौफनाक: भालुओं के झुंड ने किया कुछ ऐसा काम, देखने वालों के पैरों तले खिसक गई जमीन
वीडियो में वो बिल्कुल एक फिल्मी कैरेक्टर की तरह से लग रहे हैं. बता दें कि जिस मशीन से वह आग लगाकर बर्फ हटा रहे हैं उसे फ्रैमथ्रोवर कहा जाता है. इस तरह से बर्फ हटाना अमेरिका में ठीक माना जाता है. लेकिन मैरीलैंड और कैलिफोर्निया में ये आज भी प्रतिबंधित है. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स बर्फ हटाने के इस अनोखे तरीके को खूब पसंद कर रहे हैं.
नए साल पर हाथिनी ने दिया बच्चे को जन्म, वीडियो में देखें हाथियों ने कैसे मनाईं खुशियां
First published: 2 January 2021, 9:59 IST