गर्लफ्रेंड को मैसेज में लिखा- 12.99999999, पूछा जवाब तो ब्वॉयफ्रेंड ने कहा- तेरा होने लगा हूं

Valentine Day: प्यार का मौसम यानि वैलेंटाइन वीक आने वाला है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें एक ब्वॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को मैथमेटिकल वे में प्रपोज करता दिख रहा है. इस अजीबो-गरीब प्रपोजल को देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
बिजनेसमैन हर्ष गोयनका नेे अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से यह पोस्ट शेयर किया है. उनके इस ट्वीट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि एक लड़के ने कैसे गणित लगाकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया है.
A mathematician sent a note to his girlfriend which said “12.99999999”.
— Harsh Goenka (@hvgoenka) January 26, 2021
His girlfriend was totally foxed.
On meeting him, she asked curiously,”What did your note mean? “
The mathematician replied
“Tera hone laga hoon!” 😂🤣
हर्ष गोयनका ने जो पोस्ट शेयर किया, उसमें लिखा, "एक गणितज्ञ ने अपनी गर्लफ्रेंड को नोट भेजा. इस नोट में लिखा था 12.9999999. इसे देखकर लड़के की गर्लफ्रेंड हैरान रह गई. जब वह उससे मिली तो उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड से इसका मतलब पूछा. लड़की ने पूछा- तुम्हारे नोट का मतलब क्या था? इस पर गणितज्ञ ने जवाब दिया.. तेरा होने लगा हूं."
26 जनवरी को उन्होंने यह ट्वीट किया था. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक हजारों लाइक्स और सैकड़ों रि-ट्वीट्स इस पर हो चुके हैं. लोगों ने उनके जोक को काफी फनी माना. यहां तक कि सिंगर और एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने भी उनके ट्वीट की तारीफ कर डाली. सोफी चौधरी ने लिखा कि हर्ष, तुम्हारे ट्वीट्स बहुत अच्छे होते हैं. इन्हें पढ़कर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.
Valentine's Day तक नहीं बनाया एक भी ब्वॉयफ्रेंड तो कॉलेज में नहीं मिलेगी एंट्री, लेटर हुआ वायरल
Video: पेट्रोल पंप पर खड़े ऑटो में लगी आग तो डरकर भाग गए पुरुष, महिला ने संभाला मोर्चा और फिर...
First published: 29 January 2021, 13:58 IST