Video: खूबसूरत वादियों के बीच लड़का-लड़की ने गाया.. संदेशे आते हैं गाना, इंटरनेट पर जीता सबका दिल

Viral Video: साल 1997 में आई 'बॉर्डर' फिल्म का गाना.. 'संदेशे आते हैं' सुनकर आज भी लोगों की दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं. इस गाने को सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. गाने में देशभक्ति और घर से दूर रहने का दर्द जिस तरह से बयां किया गया है, उसे सुनकर सेना के जवानों के साथ आम इंसान भी रो पड़ता है.
बॉर्डर फिल्म का यह जितना लोग सुनना पसंद करते हैं उतना ही गुनगुनाना भी. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इस वीडियो में एक लड़का बॉर्डर फिल्म के इसी गाने को खूबसूरती से गाते हुए नज़र आ रहा है. इस लड़के के साथ एक लड़की भी गाने को गा रही है.
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) January 16, 2021
इस वीडियो को @bhaiyyajispeaks नामक एक ट्विटर यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उसने कैप्शन में लिखा है, "मेरा भारत." वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहाड़ की खूबसूरत वादियों में खड़े होकर लड़का गिटार बजाते हुए संदेश आते हैं गाना गा रहा है. वीडियो में कुछ सेकेंड्स बाद लड़की उसके साथ यही गाना गुनगुनाती है.
इस लड़के का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया है. यह वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा. दोनों लड़का और लड़की बहुत ही सुरीले अंदाज़ में यह गाना गा रहे हैं. गाना सुनकर आपको भी लगेगा जैसे ये गाना ओरिजिनल गाने से भी ज्यादा सुरीला है.
दिल्ली के पालिका बाजार में मिलता है नकली सामान, स्नैपडील है पाइरेटेड सामानों का अड्डा- USTR
खौफनाक Video: सांप ने डसा तो उसे मारकर उतारी खाल, दूध और मसालों के साथ पकाया और खा गया
First published: 16 January 2021, 15:46 IST