Video: मगरमच्छ की पूछ के ऊपर चली गई गेंद, वीडियो में देखिए कैसे डरते हुए खिलाड़ी गया एलीगेटर के पास और फिर..

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक गोल्फ फील्ड का है जिसमें एक मगरमच्छ दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति उसके पीछे से आता है और बड़े ही सावधानी से मगरमच्छ कू पूंछ से कुछ उठाता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा के कोरल ओक्स गोल्फ कोर्स का है. इस वीडियो को काइली डाउन्स ने बनाया है. उन्होंने बताया कि वो और उनके भाई कोरल ओक्स गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेलने आई है. काइली ने बताया कि इसी दौरान उनकी गेंद पास के ही तालाब के पास जा गिरी. वहां एक मगरमच्छ आराम फरमां रहा था और गेंद उसकी पूछ पर जा अटकी. काइली ने बताया कि उनके भाई ने मगरमच्छ की पूंछ से गेंद को उठाने का चौंकाने वाला फैसला लिया.
काइली ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है उनका भाई गोल्फ बॉल को उठाने के लिए धीरे-धीरे मगरमच्छ की पूछ के पास पहुंचता है. इस दौरान काइली के भाई काफी सावधानी बरतते हैं और बिना कोई आवाज किए तेजी से मगरमच्छ की पूंछ से गेंद उठाते हैं और तेजी से वहां से भांग जाते हैं. इसके बाद मगरमच्छ तेजी से तालाब में चला जाता है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस मगरमच्छ को पहले भी इस कल्ब में देखा जा चुका है. इस गोल्फ कल्ब में काम करने वाले लोगों ने इस मगरमच्छ को चार्ली नाम दिया है.
समुद्र किनारे मिली अनोखी चीज समझ ग्रेनेड घर ले आए मां-बेटी, हुआ विस्फोट तो उड़ गए होश
First published: 16 December 2020, 15:02 IST