Adorable video: नवजात बच्चे को लेकर गिटार बजाते दिखा ये शख्स, वायरल वीडियो देख इमोशनल हो जाएंगे आप

Father plays guitar with newborn baby: दुनिया के हर इंसान का अपने बच्चों (Children) से गहरा नाता होता है. ये रिश्ता उस वक्त बेहद ही भावुक करने वाला होता है जब किसी के घर में बच्चे का जन्म होता है. नन्हे मुन्ने की किलकारी जब घर में गूंजती है तो मां ही नहीं पिता भी बेहद खुश होता है. वह हर वक्त उसके साथ रहना चाहता है. आने वाले दिनों के लिए ढेर सारी यादों को संजोकर रखना चाहता है. एक पिता का एक ऐसा ही वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सिमोन बीआरएफसी हॉपकिंस नाम के एक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.
जो अक्सर ही इस तरह के वीडियो साझा करता रहता है. इस बार इस अकाउंट से एक नवजात बच्चे को लेकर गिटार बताते एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स गिजार बचा रहा है उसने अपने नवजात बच्चे को गिराट के ऊपर लेटाया हुआ है. बच्ची बड़े आराम से गिटार के ऊपर लेटा हुआ है और पिता गिटार से मधुर धुन निकाल रहा है. इस दौरान बच्चा जरा सा भी इधर-उधर नहीं होता है.
Coronavirus: कोरोना वायरस से मरे 400 से ज्यादा लोगों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं ये शख्स
वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि बच्चा भी गिराट से निकल रही मधुर धुन सुनकर मस्ती से लेटा हुआ है. बच्चे ने नीले रंग के ऊनी कपड़े पहने हुए हैं और वह एक टोपी भी पहने हुए गिटार पर लेटकर मधुर संगीत का आनंद ले रहा है. वीडियो मेें देखा जा सकता है कि बच्चा बई बार-बार गिटार बजाने की भी कोशिश करता है क्योंकि वह गिजार के तारों के ऊपर अपना हाथ हिलाता है और वह ऐसा कई बार करता है.
ढाई हजार साल से ताबूत में बंद पड़ी थी ममी, वीडियो में देखा खोलने के बाद फिर हुआ क्या?
Father with his newborn, so beautiful ❤️ pic.twitter.com/nk693nVEKS
— ⚽ Simon BRFC Hopkins ⚽ (@HopkinsBRFC) October 4, 2020
रात के अंधेरे में घर जा रहा था फॉरेस्ट गार्ड, तभी सामने से आ गया शेर और फिर...
इस वीडियो को शेयर करते हुए सिमोन ने लिखा है, "अपने नवजात शिशु के साथ पिता. इतना सुंदर." सोशल मीडिया में इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही यूजर्स इस वीडियो को देखने बाद मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. इस वीडियो को 04 अक्टूबर को शेयर किया गया था. जिसे अब तक 5200 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं तीन सौ से ज्यादा लाइक्स और कई बार शेयर किया जा चुका है. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं.
Adorable video: नवजात बच्चे को लेकर गिटार बजाते दिखा ये शख्स, वायरल वीडियो देख इमोशनल हो जाएंगे आप
First published: 7 October 2020, 9:58 IST