गिरगिट की तरह पलभर में रंग बदल गई ये खूबसूरत झील, देखें हैरान कर देने वाला वायरल वीडियो

दुनिया में कई तमाम ऐसी चीजें हैं जिन्हें देखकर हमें अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होता कि वाकई ये यकीकत है या कोई सपना, ऐसा ही एक नजारा ड्रोन कैमरे में कैद हो गया. ये नजारा है अमेरिका के यूटा राज्य की ग्रेट साल्ट लेक का. अमेरिका की ये झील दुनिया की दस सबसे बड़ी झीलों में शामिल है.
बता दें कि ग्रेट साल्ट लेक के ऊपर एक कॉजवे बना हुआ है. जब ये नजारा ड्रोन कैमरे में कैद हुआ तब झील के दोनों तरफ का रंग अलग-अलग था. ड्रोन कैमरे में कैद झील के इस नजारे में झील एक तरफ गुलाबी और दूसरी तरफ हरे रंग की नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक झील के बीचों बीच से एक ट्रेन गुजर रही है.
रेलवे लाइन के दोनों ओर झील के पानी का रंग अलग-अलग है. रेलवे लाइन के एक ओर झील का पानी गुलाबी रंग का है तो वहीं दूसरी ओर झील का पानी गरे रंग का दिखाई दे रहा है. ये अद्भुत नजारा ड्रोन कैमरे में कैद हो गया. जिसे सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है.
बता लेक का दक्षिणी हिस्सा साफ पानी के डिपॉजिट को इकट्ठा करने में सक्षम है, जिससे पानी में नमक का स्तर नियंत्रित करने में मदद मिलती है. वहीं, उत्तरी हिस्से में हैलो फिलिक बैक्टीरिया मौजूद है, जिससे उस तरफ के हिस्से में नमक का स्तर काफी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे अद्भुत तस्वीर खिंचवाने के लिए इस शख्स ने कर डाला ये काम...
First published: 15 September 2018, 13:24 IST