जान बचाने को शेर से भिड़ गया जेब्रा, वीडियो में देखें कैसे पानी में पटक-पटक कर चखाया मजा

संघर्ष का नाम ही जिंदगी है! ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी. यानी आप अपने जीवन में जितना संघर्ष (Struggle) कर लेंगे जिंदगी (Life) को उतने ही सुकून से जी सकेंगे. सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल (Viral) हो रहे एक वीडियो (Video) में आप इसी संघर्ष की एक तस्वीर को देख सकते हैं. जिसमें एक शेर (Lion) एक जेब्रा (Zebra) पर हमला (Attack) कर देता है और उसके बाद जेब्रा अपनी जिंदगी बचाने के लिए ऐड़ी-चोटी तक का जोर लगा देता है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर ने पानी के अंदर एक जेब्रा को पकड़ रखा है वह जेब्रा को मारकर उसका शिकार करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन जेब्रा अपने जीवन को बचाने के लिए कड़ी कोशिश करता नजर आ रहा है. इसके लिए उसने शेर को पानी के अंदर लगभग डुबो दिया है. वह शेर के ऊपर बैठा नजर आ रहा वहीं दूसरी ओर शेर भी हर हाल में जेब्रा का शिकार करने की कोशिश कर रहा है. दोनों के बीच जबरदस्त संषर्ष चल रहा है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने लिखा, जीवन संघर्ष का इनाम है... ज़ेबरा ने अपनी जान बचाने के लिए एक शेर को लगभग पानी में डुबो दिया. प्रकृति में अस्तित्व के लिए संघर्ष करना कई बार आपको अप्रत्याशित रूप से आकर्षक करते हैं. वीडियो को देखकर यकीनन आप जेब्रा की तारीफ करने से नहीं चूकेंगे. क्योंकि जेब्रा ने जिस तरह से अपनी जान बचाने के लिए शेर से संघर्ष किया वह बाकई काबिले तारीफ है.
Reward of struggle is life...
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 3, 2021
The Zebra almost drowning a lion to save his life. Struggle for existence in nature are unpredictably fascinating at times. pic.twitter.com/mT2uZgR47g
चीतल और अफ्रीकी लंगूर की आवाज सुनकर बाघ ने लगा दी नदी में छलांग, वीडियो में देखें फिर हुआ क्या?
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब जेब्रा शेर को लगभग पानी में डुबो देता है तो शेर घबरा जाता है और उसकी पकड़ कमजोर हो जाती है. इसी फायदा उठाकर जेब्रा वहां से भाग खड़ा होता है और शेर देखता रह जाता है. हालांकि शेर बहुत कोशिश करता है कि जेब्रा को फिर से पकड़ ले और इसीलिए वह तेजी से जेब्रा के पीछे भागता है लेकिन उसे नाकामयाबी हाथ लगती है और हांफता हुआ वह जेब्रा को खुद से दूर जाते देखता रहता है.
First published: 3 January 2021, 22:25 IST